Thursday, June 5, 2025

05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष अभियान "एक पेड़ माँ के नाम"।

दिनांक 05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय जीसी सी.आर.पी.एफ अगरतला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रेरणादायक पहल के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, एवं सी आर पी एफ के सदस्यों ने अपनी माताओं के सम्मान में पौधे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था, बल्कि मातृत्व के प्रति सम्मान एवं प्रेम की भावना को भी अभिव्यक्त करना था।

सी आर पी एफ कैंप सह विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार पाठक ने सभी को पर्यावरण के प्रति सजग रहने और वृक्षारोपण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि यह एक भावनात्मक पहल भी बन गया जिसमें प्रकृति और माता के प्रति सम्मान को एक साथ जोड़ा गया।







No comments:

Post a Comment

Free e-Books

Four girls of forty years ago by  Nina Rhoades A little Swiss boy by Johanna Spyri गुनाहों का देवता ( लेखक - धर्मवीर भारती)               ...